NIACL की तरफ से निकली इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 सितंबर 2024 को शुरू होगी। इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 5 अक्टूबर 2024 तक का समय मिलेगा। महज 15 दिनों के लिए आवेदन फॉर्म का लिंक एक्टिव होगा। ऐसे में आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करके अप्लाई कर सकते हैं।
- इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट -newindia.co.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट की होम पेज पर Careers के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अगले पेज पर NIACL Apprentice Recruitment 2024 के लिंक पर क्लिक करें।
- अब मांगी गई डिटेल्स से रजिस्ट्रेशन कर लें।
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के बाद एप्लीकेशन कर सकते हैं।
- आवेदन होने के बाद प्रिंट लेकर रखना ना भूलें।
NIACL Recruitment Application Fee: कितनी होगी फीस?
NIACL की तरफ से निकली इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी और EWS कैंडिडेट्स को फीस के तौर पर 944 रुपये जमा करने होंगे। वहीं, एससी और एसटी के लिए फीस 708 रुपये है। दिव्यांग वर्ग के लिए फीस 472 और महिलाओं को 708 रुपये में आवेदन करने का मौका मिला है। फीस का भुगतान ऑनलाइन मोड में कर सकते हैं।
योग्यता और आयु
न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (NIACL) में निकली इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। वहीं, उम्मीदवारों की उम्र की बात करें तो इसमें 21 साल से ज्यादा और 30 साल से कम उम्र वाले आवेदन कर सकते हैं। आवदेन करने से पहले वैकेंसी डिटेल्स देख लें।