Nikon Scholarship Yojana: निकॉन इंडिया देगा 12वीं पास सभी छात्रों को 1 लाख रुपए छात्रवृत्ति

Nikon Scholarship Program 2024-25: निकॉन स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25 “Nikon India Private Limited” की एक पहल है, इस छात्रवृत्ति प्रोग्राम के तहत निकॉन इंडिया द्वारा 12वीं कक्षा पास कर चुके विद्यार्थियों को ₹1,00,000 रूपए की छात्रवृत्ति दी जाएगी. Nikon Scholarship Yojana 2024-25 के बारे में इस लेख में विस्तार में बताया गया है, ताकि सभी पात्र स्टूडेंट इस स्कॉलरशिप योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ ले सके.

Nikon Scholarship Yojana
Nikon Scholarship Yojana

Nikon Scholarship Program 2024-25Overview

Scholarship name Nikon Scholarship Program
Authority name Nikon India Private Limited
Academy year 2024-2025
Who Can Apply? All India Students Can Apply
Scholarship amount 1,00,000/- rupees
Application mode Online
Last date of scholarship October 20, 2024
website Click Here

Nikon Scholarship Program 2024-25

निकॉन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड “फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी” के लिए कैमरा बनाती है. इसीलिए फोटोग्राफी में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए Nikon Scholarship Program को शुरू की गई है. इस स्कॉलरशिप का मुख्य उद्देश्य उन छात्रों को सहायता पहुंचाना है, जो की फोटोग्राफी से संबंधित कोर्स करने में रुचि रखते हैं, लेकिन आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से वंचित रह जाते हैं. इसीलिए निकॉन इंडिया द्वारा यह एक पहल शुरू की गई है, जिसके माध्यम से फोटोग्राफी से संबंधित कोर्स करने हेतु छात्रों को ₹1,00,000 तक की छात्रवृत्ति के रूप में सहायता की जाती है.

Nikon Scholarship Yojana का लाभ ऐसे विद्यार्थियों को मिलेगा, जो अपनी 12वीं कक्षा की पढ़ाई पूरी कर चुका हो और वर्तमान में 3 महीने या उससे अधिक अवधि वाला फोटोग्राफी से संबंधित कोर्स में भाग लिया हो, ऐसे विद्यार्थियों को Nikon Scholarship Program 2024-25 के तहत ₹1,00,000 तक की स्कॉलरशिप सहायता राशि दी जाएगी. इस स्कॉलरशिप योजना के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं. वहीं अदाणी ज्ञान ज्योति छात्रवृत्ति 2024-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर, 2024 रखी गई है.

Nikon Scholarship Yojana: Required documents

इस स्कॉलरशिप योजना का लाभ लेने के लिए विद्यार्थियों पर पास कुछ आवश्यक दस्तावेज होनी चाहिए, जिसमे भारत सरकार द्वारा जारी किया गया पहचान प्रमाण आईडी, जिसमें आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड इत्यादि, हाल ही की पासवर्ड साइज फोटो, आय प्रमाण पत्र, फोटोग्राफी कोर्स के लिए कॉलेज में प्रवेश का प्रमाण पत्र, 12वीं कक्षा की मार्कशीट, बैंक खाता विवरण, जाति प्रमाण पत्र शामिल है.

  • A government issued identity proof (Aadhaar card/voter id card/driving license/PAN card)
  • Passport-size photograph of the applicant
  • Income proof (Form 16A/income certificate issued by government authority/BPL certificate/salary slips, etc.)
  • Proof of admission (college ID card/bonafide certificate, etc.)
  • Current year school/college enrollment proof (fee receipt/admission letter/institution identity card/bonafied certificate etc.)
  • Bank account details of the scholarship applicant (canceled cheque/passbook copy)
  • Marksheets or grade cards of the preceding class
  • Disability and caste certificate (if applicable)
  • Recent photograph

Nikon Scholarship Program 2024-25 Eligibility Criteria

Nikon Scholarship Program 2024-25 के लिए वही विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं, जो की 12वीं कक्षा पास कर चुके हैं, और 3 महीने या उससे अधिक अवधि वाला फोटोग्राफी से संबंधित कोर्स में एडमिशन लिया है. आवेदक विद्यार्थी की वार्षिक पारिवारिक आय सभी स्रोतों से 6 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। निकॉन इंडिया और buddy4study के कर्मचारियों के बच्चे पात्र नहीं हैं।

  • Open for students pursuing photography-related courses with a duration of three months or more.
  • The students must have passed Class 12.
  • The annual income (from all sources) of the family should be less than INR 6 lakh.
  • Children of Nikon India Private Limited/Buddy4Study employees are not eligible for this program.
  • Open to Indian nationals only.

Nikon Scholarship Program 2024-25 Online Apply

अगर आप निकॉन स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25 की पात्रता मानदंडों के अनुसार योग्य है, और छात्रवृत्ति का लाभ लेने हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के इच्छुक हैं, तो नीचे हमने स्टेप बाय स्टेप पूरी प्रक्रिया बताइ है, जिनको अपनाकर विद्यार्थी निकॉन स्कॉलरशिप के लिए Online Apply कर सकते हैं-

  • Nikon Scholarship Program 2024-25 के लिए सबसे पहले विद्यार्थी को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है,
  • Scholarship Portal के HOME PAGE पर आने के बाद, Apply Now बटन पर क्लिक करें,
  • अब आपको पोर्टल पर Sign in करने के लिए कहेगा, अगर आपने पोर्टल पर पहले से ही Registration कर रखा है, तो आप अपने Mobile Number और Password की मदद से पोर्टल पर Sign in कर सकते हैं. अगर आपने पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं किया हुआ है, तो आप Create an account पर जाकर पोर्टल पर नया अकाउंट बना सकते हैं,
  • Buddy4Study  वेबसाइट पर Sign in होने के बाद आपके सामने Nikon Scholarship Program 2024-25 का एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा, जिसमें मांगी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक सही से भरे,
  • मांगे गए आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें,
  • अंत में Nikon Scholarship Program 2024-25 Application Form को सबमिट कर दें.

डायरेक्ट लिंक्स

Official Website Click Here
Join Our Telegram Group Click Here
Direct Link To Apply Online Click Here

Leave a Comment