सेल राउरकेला सेंटर की तरफ से निकली इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 सितंबर 2024 से शुरू हो गई है। इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 30 सितंबर 2024 तक का समय दिया गया है। ऐसे में आवेदन प्रक्रिया महज 13 दिनों के लिए ही जारी है। उम्मीदवार जल्द से जल्द इसके लिए आवेदन कर लें।
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड की तरफ से जारी इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 356 खाली पदों पर भर्तियां होनी हैं। इसमें ट्रेड अप्रेंटिस के 165 पदों पर, टेक्नीशियन के 135 पदों पर और ग्रेजुएट अप्रेंटिस के 53 पदों पर भर्तियां होंगी। इसमें किसी भी वर्ग के कैंडिडेट्स नीचे बताए स्टेप्स से आवेदन कर सकते हैं।
स्टेप 1: आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- sailcareers.com पर जाएं।
स्टेप 2: वेबसाइट की होम पेज पर Job Openings के लिंक पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 3: अगले पेज पर के Sail Rourkela Steel Plant Trade / Technician / Graduate Apprentices 2024 लिंक पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 4: इसके बाद New Registration के ऑप्शन पर जाएं।
स्टेप 5: अब मांगी गई डिटेल्स से पहले रजिस्ट्रेशन कर लें।
स्टेप 6: रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
स्टेप 7: आवेदन होने के बाद प्रिंट जरूर ले लें।
कौन कर सकता है अप्लाई?
SAIL Rourkela की तरफ से निकली इस वैकेंसी में अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यताएं मांगी गई हैं। इसमें Trade Apprentices के पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास संबंधित ट्रेड में ITI पास की योग्यता होनी चाहिए। इसके अलावा टेक्नीशियन अप्रेंटिस के 135 पदों के लिए इंजीनियरिंग डिप्लोमा होना जरूरी है।
सेल लिमिटेड में Graduate Apprentices के पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से BE या BTech की डिग्री होनी चाहिए। इसमें उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से ज्यादा और 28 साल से कम होनी चाहिए। उम्र की गणना 30 सितंबर 2024 के आधार पर की जाएगी।